संदीप बंसल ने दिए नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र
गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल टीम का विस्तार लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला कार्यालय पर मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में जिले की टीम का विस्तार किया गया। जिसमें अमित गुप्ता जिला सचिव, सुशांत गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, मयंक मोहन अग्रवाल जिला संगठन मंत्री, सचिन गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, गोपाल चंद्र गर्ग जिला उपाध्यक्ष, अमित सिंघल जिला सचिव, प्रदीप गर्ग जिला उपाध्यक्ष, शरद गुप्ता जिला संगठन मंत्री, दीपेंद्र गुप्ता जिला सचिव, मुनेंद्र कुमार जिला सचिव मनोनीत किए गए। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संदीप बंसल ने नियुक्ति पत्र दिए और उनसे आशा व्यक्त की कि आप सभी व्यापार मंडल को आगे बढ़ाने का काम करेंगे l इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ मंडल चेयरमैन हेमंत सिंघल, जिला चेयरमैन संजय गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रेमप्रकाश चीनी, जिला संयोजक अनिल गर्ग के अलावा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।