गाजियाबाद वैशय एकता समिति द्वारा रविवार को 58 मासिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया यह सम्मेलन पारस होटल के पीछे दुर्गा वाशिंग पाउडर अंबेडकर रोड कालका गढ़ी चौक पर हुआ समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने बताया इस बार 58वा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया इसमें तीन रिश्ते तय हुए इस सम्मेलन में दिल्ली, हरियाणा यूपी, मुजफ्फरनगर, मेरठ बुलंदशहर, दादरी, फरीदाबाद, गुड़गांव आदि स्थानों से युवक ने उपस्थित हुए साथ में उनके अभिभावक भी उपस्थित हुए।
संयोजक अजय गोयल ने बताया नए प्रत्याशी के 68 आवेदन प्राप्त हुए अनुराग अग्रवाल ने बताया युवक-युवतियों का परिचय एक मंच पर आ जाता है साथी इस अवसर पर का संपादित परीक्षा पत्रिका का विमोचन भी किया गया उन्होंने बताया किन-किन लोगों ने सम्मेलन में फार्म भरवाने में सहयोग किया उन्हें सम्मानित ही किया गया इस अवसर पर बुद्धगोपाल गोयल, अनुराग अग्रवाल राकेश मित्तल, दिनेश गर्ग मिथिलेश अग्रवाल ,अजय मित्तल, दीनदयाल अग्रवाल राजेश अग्रवाल, विजय गुप्ता मुकेश गोयल, नीरज गोयल अशोक गोयल, लक्ष्मी नारायण, सिंघल, गीता अग्रवाल, डालचंद, राजेश्वर जिंदल, नरेंद्र गुप्ता, राधारमण अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अतुल, अतुल अग्रवाल, मनोज कुमार, प्रीतमलाल, आदि उपस्थित हुए