एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। मानव अधिकार युवा संगठन, भारत के पदाधिकारी शुक्रवार को दैनिक एकता ज्योति के अंबेडकर रोड स्थित कार्यालय पहुंचे। संस्था के पदाधिकारियों ने अखबार के संपादक राजकुमार राणा से मुलाकात की और उन्हें अखबार के दूसरे स्थापना दिवस की बधाई दी। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि अल्प समय में ही दैनिक एकता ज्योति ने अपनी जो पहचान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बनाई है, वह ना सिर्फ सराहनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है। अखबार की निर्भीक व निष्पक्ष खबरों के चलते ही आज पूरे दिल्ली-एनसीआर की जनता को दैनिक एकता ज्योति अखबार का बेसब्री से इंतजार रहता है। दैनिक एकता ज्योति के समाचार संपादक राजकुमार राणा ने संस्था के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार राणा ओड राजपूत मोहित ओड राजपूत उपसभापति क्षत्रिय जन संसद हिन्दू रक्षा सेना जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर हिन्दू एडवोकेट राकेश राणा ओड राजपूतए पवन रघुवंशी फिल्म डायरेक्टर एडवोकेट राजेन्द्र ओड राजपूत एडवोकेट राकेश कुमार राणा एडवोकेट सविता गौतम एडवोकेट अर्चना पारचा प्रदीप सगरवंसी रजनी सगरवंसी एडवोकेट देवेन्द्र सिंह एडवोकेट गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
