




एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल में मिला ब्लैक एंड वाइट फंगस का पहला मामला मिला है। संतोष शर्मा नाम के मरीज को ब्लैक एंड वाइट फंगस हुआ है। अस्पताल के संचालक डॉ बी पी त्यागी ने बताया कि संतोष शर्मा को १२ दिन पहले बुखार आया था लेकिन सब लोगों कि तरह उन्होंने भी कोविड टेस्ट नहीं कराया था। 24 दिसम्बर दाहिनी नाक अंद होने की शिकायत पर उनको हर्ष ईएनटी अस्पताल में लाया गया तो जांच में काला फंगस नजर आया । इस पर उनकी नाक की सर्जरी की गई और सैंपल को डॉ मिथलेश चंद्रा की लैब में भेजा गया। लैब से काले व सफेद फंगस की पुष्टि हुई । मरीज के रिश्तेदार उनको दिल्ली ले गये क्योंकि दिल्ली सरकार फ्री में इसका इलाज करती है और गाजिÞयाबाद में इंजेक्शन ऐम्फोट्रेसिन खरीदना पड़ता है । 50 एमजी ऐम्फोट्रेसिन की कीमत 6000 रुपए से अधिक है। ये इंजेक्शन मरीज को एक दिन में 4 लगते हैं । कोविड में कम इम्युनिटी वाले मरीज दूसरी वेव में इस फंगस की चपेट में आए थे।