उदाहरण
पूरी शिद्दत से समाजसेवा में जुटे रहते हैं डॉ बीपी त्यागी
कई बार पेश किया है इंसानियत का उदाहरण
हर जरूरतमंद की मदद को रहते हैं तैयार
हर्ष पॉली क्लिनिक के 25 साल बेमिसाल
एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। समाज सेवा की राह आसान नहीं होती। समाज सेवा करने के लिए आपको वक्त और पैसा दोनों खर्च करना पड़ता है। अक्सर लोग छोटे-छोटे परोपकारी काम करके खुद को बड़ा समाजसेवी समझने लगते हैं। लेकिन इसके उलट कुछ लोग वाकई में ऐसे हैं, जो समाज सेवा को धंधे की तरह नहीं बल्कि कर्तव्य की तरह निभाते हैं और पूरी निष्ठा के साथ समाज सेवा में जुटे रहते हैं। शहर में ऐसा ही एक नाम डॉक्टर बीपी त्यागी का है। जिन्होंने अनगिनत बार अपने आपको साबित किया है कि वाकई में समाजसेवी होना किसे कहते हैं। आरडीसी में हर्ष पॉली क्लिनिक जल्द ही 25 साल पूरे करने जा रहा है । इस दौरान बीपी त्यागी ने अनगिनत कैंप लगाकर गरीबों के आपरेशन किये। इन 25 सालों के दौरान उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर जितना नाम कमाया है, उससे कहीं ज्यादा लोगों की दुआएं कमाई हैं।
वह गरीब लोगों के इलाज के लिए बाकी अस्पतालों की तरह जेब नहीं खंगालते बल्कि अपना बड़ा दिल दिखाते हुए गरीब की मदद करते हैं। इसके अलावा वह पत्रकारों अन्य लोगों को भी निशुल्क सेवाएं देते हैं। कोरोना काल के दौरान हमने कई बार उनकी इंसानियत के उदाहरण देखे हैं। डॉक्टर बीपी त्यागी के जज्बे को दैनिक एकता ज्योति सलाम करता है और ईश्वर से कामना करता है कि ईश्वर उन्हें दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की दे। उनसे प्रेरणा लेकर बाकी लोग भी समाज की सेवा में आ गए हैं। ताकि इंसानियत का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके।