दैनिक एकता ज्योति परिवार भी राजा भैया व पारूल ओबराय को उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई देता है और ईश्वर से उनके उज्जवल, सुखमय जीवन के साथ दीधार्यु होने की कामना करता है।
एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। राजा कार बाजार के डायरेक्टर व वरिष्ठ समाजसेवी राजा भैया व पारूल ओबराय की शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाई गई। उन्हें बधाई देने के लिए उनके रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। राजा भैया व पारूल ओबराय को शादी की सालगिरह की बधाई मिलने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था, जो देर रात तक चलता रहा। सभी परिजनों ने उनकी शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाई और मिठाई-केक खिलाकर उन्हें बधाई दी व उनके खुशहाल व दीधार्यु दाम्पतय जीवन के लिए प्रार्थना की। राजा भैया व पारूल ओबराय ने भगवान की पूजा-अर्चना की व बडों का आशीर्वाद लिया। राजा भैया ने कहा कि भगवान से यही प्रार्थना है कि अपनों का इसी प्रकार प्यार, स्नेह च आशीर्वाद मिलता रहे। दैनिक एकता ज्योति परिवार भी राजा भैया व पारूल ओबराय को उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई देता है और ईश्वर से उनके उज्जवल, सुखमय जीवन के साथ दीधार्यु होने की कामना करता है।