एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। बच्चे ही इस देश का भविष्य हैं और आने वाले समय में वे ही देश की बागडौर संभालेंगे। इन बच्चों के लिए राजनैतिक पार्टियां दावे तो बडे-बडे करती हैं, मगर हकीकत कुछ और ही है। कुछ राजनैतिक दलों के लिए नन्हे मासूम सिर्फ अपना स्वार्थ वूरा करने का जरिया है और उनका बच्चों के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं है। इसका नजारा विजय नगर के विश्वकर्मा चौक प्रताप विहार क्षेत्र स्थित समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय पर देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय पर झाडू लगवाने व कुर्सी बिछवाने का कार्य दो मासूम बच्चों से करवाया जा रहा है। कुछ पैसे बचाने के चक्कर में पार्टी कार्यालय पर दो मासूम बच्चों से ना सिर्फ कुर्सी बिछवाई जा रही हैं, वरन उनसे झाडू तक लगवाई जा रही है। हैरानगी की बात तो यह है कि बच्चों के भविष्य के साथ इस प्रकार का खिलवाड उस समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर हो रहा है, जिसके नेता खुद को सच्चे जनहितैषी बताते हैं। ऐसे ही न जाने कितने ही मासूमों का भविष्य राजनीति पार्टियों द्वारा कुचला जा चुका है अब देखना यह है कि कौनसी राजनीति पार्टियों को इन मासूमों के भविष्य की चिंता होती है और वे इनका भविष्य संवारती हैं।