Sat. Dec 9th, 2023

गुस्सा

  • उदयपुर की घटना पर फूटा वरिष्ठ भाजपा नेता का गुस्सा
  • कांग्रेस की नीतियों को बताया घटना की वजह
  • सभी से एकजुट होने की अपील की

गाजियाबाद। उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या के मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज त्यागी ने राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पंकज त्यागी ने इस संबंध में वीडियो जारी कर घटना की भर्त्सना की है। उनका कहना है कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की हिमाकत जिहादी कर पाते हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में इस तरह से किसी घटना को अंजाम देने की किसी की हिम्मत नहीं है। 
इस वीडियो में उन्होंने कहा कि इस मामले दोनो आरोपी रियाज और मोहम्मद गौस को कन्हैया लाल के घर के सामने फांसी दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जिहादी मानसिकता वाले इन लोगों को लगता है कि वह बहुत बहादुर हैं तो सामने से आकर मुकाबला करें। लेकिन इनमें इतनी हिम्मत नहीं है। 
पंकज त्यागी ने यह भी अपील की कि अब वक्त आ गया है कि हम एकजुट हो जाएं। क्योंकि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे। तब तक ऐसे हमले होते रहेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.