
गाजियाबादः गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान व राष्ट्रीय लोकदल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव इंदरजीत सिंह टीटू ने शहीद प्यारे लाल शर्मा को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज के मौजूदा दौर में जन नायक प्यारे लाल शर्मा जैसे जन सेवकों व जनप्रतिनिधियों की जरूरत है। इंदरजीत सिंह टीटू ने कहा कि आज के दौर में राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है। अब राजनीति का मतलब जनसेवक बनकर सेवा करना नहीं रह गया है क्योंकि आज तो राजनीति करना धंधा बन गया है। 100 में से एक व्यक्ति ही ऐसा जनप्रतिनिधि चुना हुआ नजर आता है जिसका अपने क्षेत्र के लोगों के साथ परिवार का रिश्ता हो और जिसका मकसद समाज सेवा करना व जनता के सुख दुख में खड़े रहने का हो। यही कारण है कि आज फिर से पूर्व विधायक प्यारे लाल शर्मा व पूर्व विधायक तेजा सिंह जैसे जनप्रतिनिधियों की जरूरत है, जिन्होंने जनता की सेवा के लिए ही अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने किसी का काम करने से पहले ना तो कभी जाति पूछी और ना ही कभी धर्म पूछा। उनका तो यही भाव रहता था कि मेरे घर पर चलकर जो व्यक्ति आया है, मैं उसके कुछ काम आ सकूं और उसके सुख-दुख में साथ खडा हो सकूं। आज हम सबको पूर्व विधायक प्यारेलाल शर्मा के उस कार्यकाल को याद करके उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को याद करने व उनके बताए रास्ते पर चलकर अच्छा जनसेवक बनने की जरूरत है।