Wed. Jun 18th, 2025

सराहना
वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट ने भारतीय सेना के शौर्य को सराहा

बोले हमें अपनी सेनाओं का सदैव आभारी रहना चाहिए

गाजियाबाद। आज अगर हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। अपने परिवार को सुरक्षित महसूस करवा पा रहे हैं तो इसका श्रेय केवल और केवल हमारे वीर सैनिकों और सेनाओं को जाता है। जो अपनी जान हथेली पर लेकर हमारी सरहदों की रक्षा कर रहे हैं। यह कहते हुए वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ राकेश कुमार ने भारतीय सेना को जमकर सराहा।

उन्होंने कहा कि जब हमारी पड़ोसी मुल्क हमपर हमला करने की साजिश कर रहा था और हमला करने की कोशिश भी कर रहा था। उस समय हमारे सैनिकों ने पूरे मुस्तैदी के साथ सीमाओं और देश की रक्षा की। यदि हम आराम से घरों में टीवी देख पा रहे हैं, अपने परिवार के साथ घूम पा रहे हैं तो यह सब भारतीय सेना की बदौलत ही है। इसलिए हमें अपनी सेनाओं का सदैव आभारी रहन चाहिए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.