Wed. Jun 18th, 2025

गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता शनिवार को वेव सिटी स्थित हाई-टेक वर्ल्ड स्कूल में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्कूल के निदेशक डॉ० विहंग गर्ग एवं मुख्य अतिथि डॉ० आर. के पोद्दार तथा विशिष्ट अतिथियों आरके गोयल एवं इंद्रमणि अग्रवाल के कर कमल द्वारा किया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल इन्दु शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य की महत्वपूर्णता हमारे जीवन में अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह हमारे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण का मूल आधार है। एक अच्छा स्वास्थ्य न केवल हमें रोगों से दूर रखता है, बल्कि हमें ऊर्जा, आत्मविश्वास और जीवन में सफलता प्राप्त करने की क्षमता भी देता है।
उन्होंने इस उपलक्ष्य पर कैंसर एंड हार्ट केयर फाउंडेशन की टीम का धन्यवाद किया और उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के प्रयास की सराहना की।

शिविर संयोजक एवं चीफ-एडमिन एंड ऑपरेशंस अखिलेश वर्मा ने बताया कि इस मुफ़्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ब्रेस्ट स्कैनिंग, ईसीजी, बीपी, सुगर, बीएमडी, पीएसए, आई टेस्टिंग तथा जनरल फिजिशियन कंसल्टेशन की संपूर्ण सुविधा थी जिसको 15 से ज़्यादा डॉक्टर्स की टीम द्वारा पूर्ण कराया गया। इस दौरान एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स द्वारा सर्वाइकल कैंसर अवेयरनेस पर एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसे डॉ ललिता सिंघल ने संबोधित किया तथा सरकार से क्रिटिकल इलनेस पर फण्ड की कैसे व्यवस्था की जा सकती है इस पर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई।इस मुफ़्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 200 से ज़्यादा लोगो ने भाग लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.