Wed. Jun 18th, 2025


शहर की जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान होगाः संजीव शर्मा
गाजियाबादः
शहर विधायक संजीव शर्मा द्वारा इन दिनों शहर को नित नए विकास कार्यो की सौगात दी जा रही है। शहर के विकास की कडी में शुक्रवार को भी कई स्थानों पर विधायक संजीव शर्मा ने निर्माण कार्याे का उदघाटन किया। इन कार्यो पर 50 लाख से अधिक की लागत आएगी। विधायक संजीव शर्मा ने शुक्रवार को वार्ड 7 में तीन स्थानों पर नाली व इंटरलॉकिंग रोड निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। वार्ड 7 में खेराती नगर में अजीत से तेजपाल के मकान तक, लाला के मकान से विजय के मकान तक, अजीत से विजयपाल के मकान तक, जश्वीर से अजय के मकान तक, सुरेश से राजू के मकान से सतनाम वाली गली में इंटरलॉकिंग पर अनुमानित लागत 20.76 लाख आएगी। वार्ड 7 खेराती नगर में ही लाला के मकान से संजय ठाकुर विजय वाली गली, पप्पू व संजय के मकान से, सुनील से राजा व लाला के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग टाइल्स में अनुमानित लागत 22.41 लाख आएगी। वार्ड 7 सुदामा पुरी में गणेश प्रसाद के मकान से अरूण के मकान व एसएसडी स्कूल तक नाली व इंटरलॉकिंग टाइल्स के रोड निर्माण पर 7.86 लाख की लागत आएगी। विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि शहर का विकास कराकर उसको उत्तर प्रदेश ही नहीं देश का आदर्श शहर बनाना ही उनका लक्ष्य है। उनके निवास व जनसंपर्क कार्यालय पर प्रतिदिन बडी संख्या में लोग आकर अपनी समस्याएं बता रहे हैं, जिनका समाधान कराया जा रहा है। साथ ही शहर की जनता से सलाह लेकर ही विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
अजय चोपड़ा
मीडिया सलाहकार

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.