




गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता होली हो,या दीपावली का त्यौहार हो,समाजसेवी अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी का परिवार हमेशा झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों के मुंह पर खुशियों की छटा बिखेरते हैं,जिसके कारण अजय गुप्ता के परिवार में सबको खुशी मिलती है,आज भी उनके नाती और पोते,एवं पुत्र आयुष गुप्ता,और पुत्रवधू शिल्पी गुप्ता के साथ जाकर,बच्चों के बीच होली के रंग.,पिचकारीगुलाल गुब्बारे,मिठाई,और नमकीन देकर उमंग जगाई,और होली की शुभकामनाएं दीl