Tue. Feb 18th, 2025

एकता ज्योति संवाददाता बृहस्पतिवार को
शहर विधायक संजीव शर्मा ने शहर विधानसभा की बहुत बडी समस्या डिफेंस की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण से रक्षा मंत्री को अवगत कराया
विधायक संजीव शर्मा ने रक्षा मंत्री को बताया कि डिफेंस की जमीन पर असामाजिक तत्वों व आपराधिक किस्म के लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है
अतिक्रमण हटने पर लाईनपार क्षेत्र से अपराध भी खत्म हो जाएंगे
गाजियाबादः
शहर विधायक संजीव शर्मा ने विधायक बनने के साथ ही अपने क्षेत्र के विकास व यहां की समस्याओं के समाधान की कवायद शुरू कर दी थी। इसी कडी में अब वे लाईनपार क्षेत्र की बहुत बडी समस्या डिफेंस की खाली पडी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए जुट गए हैं। इसके लिए विधायक संजीव शर्मा ने सांसद अतुल गर्ग के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। शहर विधायक संजीव शर्मा ने उन्हें बताया कि लाईनपार क्षेत्र में डिफेंस की काफी जगह है, जो खाली पडी हुई है। इस जमीन पर असामाजिक तत्वों व अपराधिक किस्म के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है और यहां झुग्गियां बना ली हैं। यह अतिक्रमण पुराना विजयनगर में बाल्मीकि बस्ती से भूड भारत नगर में चावला होटल तक है। डिफेंस की खाली पडी जगह पर अतिक्रमण करके जो झुग्गियां बनाई गई हैं, उनमें अधिकांश में असामाजिक तत्व व आपराधिक किस्म के लोग निवास करते हैं और प्रतिदिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिससे पूरे लाईनपार क्षेत्र के निवासी परेशान हैं और उनमें भय व्याप्त है। सांसद अतुल गर्ग ने भी आपको डिफेंस की खाली पडी जमीन, उस पर असामाजिक तत्वों व आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लाईनपार क्षेत्र में रोजाना आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बारे में बताया गया है। विधायक संजीव शर्मा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को बताया कि लाईनपार क्षेत्र में लाखों लोग रहते हैं और सभी डिफंस की जमीन पर अतिक्रमण कर वहां निवास करने वाले असामाजिक तत्वों व अपराधिक किस्म के लोगों से परेशान व भयभीत हैं। अतः रक्षा मंत्रालय की अरबों रूपये की इस जमीन से अतिक्रमण हटवाया जाए ताकि लाईनपार क्षेत्र से अपराध खत्म हो और क्षेत्र का सम्पूर्ण विकासहो सके।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.