Sun. Jan 26th, 2025

तुरब नगर एंकर फोटो फ्रेम वाली गली में हुआ भंडारा

गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता सोमवार को तुराब नगर मार्केट एंकर फोटो फ्रेम वाली गली में सभी व्यापारियो द्वारा भंडारे का आयोजन किया जिसमे शहर विधान सभा के विधायक संजीव शर्मा का आगमन हुआ तुरब नगर के सभी व्यापारियों ने मिलकर विधायक संजीव शर्मा का जोरदार स्वागत किया और शपथ ग्रहण की बधाई दी इस मौके पर संजीव शर्मा ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत आप सभी की जीत है आप सभी व्यापारियों ने जो मेहनत की है यह उसी का परिणाम है मेरे घर के दरवाजे सभी के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे मेरे पास समय काम है काम करने के लिए लेकिन इसी समय में पूरे 5 साल का विकास कार्य करने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा आप किसी भी व्यापारी भाई को कई भी समस्या केंद्र सरकार की हो या फिर प्रदेश सरकार की हो आप मुझे बता सकते हैं उसे समस्या का हल करने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा l इस मौके पर तुरब नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा , चेतन शर्मा ,राजू छाबड़ा ,हरीश मल्होत्रा , वरुण कुमार, रजनीश बंसल, सचिन शर्मा, नितिन गोलू , राजू चाचा ,आदि व्यापारी मौजूद रहे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.