तुरब नगर एंकर फोटो फ्रेम वाली गली में हुआ भंडारा
गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता सोमवार को तुराब नगर मार्केट एंकर फोटो फ्रेम वाली गली में सभी व्यापारियो द्वारा भंडारे का आयोजन किया जिसमे शहर विधान सभा के विधायक संजीव शर्मा का आगमन हुआ तुरब नगर के सभी व्यापारियों ने मिलकर विधायक संजीव शर्मा का जोरदार स्वागत किया और शपथ ग्रहण की बधाई दी इस मौके पर संजीव शर्मा ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत आप सभी की जीत है आप सभी व्यापारियों ने जो मेहनत की है यह उसी का परिणाम है मेरे घर के दरवाजे सभी के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे मेरे पास समय काम है काम करने के लिए लेकिन इसी समय में पूरे 5 साल का विकास कार्य करने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा आप किसी भी व्यापारी भाई को कई भी समस्या केंद्र सरकार की हो या फिर प्रदेश सरकार की हो आप मुझे बता सकते हैं उसे समस्या का हल करने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा l इस मौके पर तुरब नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा , चेतन शर्मा ,राजू छाबड़ा ,हरीश मल्होत्रा , वरुण कुमार, रजनीश बंसल, सचिन शर्मा, नितिन गोलू , राजू चाचा ,आदि व्यापारी मौजूद रहे