Sun. Jan 26th, 2025


गाजियाबाद विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान, परमार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने शहर विधायक संजीव शर्मा का फूलों की माला अंगवस्त्र एवं भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह फरसा देकर किया अभिनंदन दोनों समाज सेवीयों ने कहा कि शहर विधायक माननीय संजीव शर्मा हर चुनौती को अवसर में बदलने का माद्दा रखते है। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए यह जीत विपक्ष के मन में भय उत्पन्न करेगी। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा और सघन जनसंपर्क के माध्यम से सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। इससे 2027 में हमारी सफलता और बड़ी होगी। इस अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल पंडित, वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश गुप्ता, जितेंद्र भटनागर आदि मौजूद थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.