Sun. Jan 26th, 2025

संजीव शर्मा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया

आज हुए शपथ ग्रहण के लिए भी संजीव शर्मा को बधाई दी

गाजियाबादः दैनिक एकता ज्योति सवाददाता
व्यापारी एवं समजसेवी अनिल मेहरा एवं आशु गोयल ने नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा को शानदार जीत की बधाई व शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि यह संजीव शर्मा की यह जीत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व पूरे गाजियाबाद की जनता की जीत है। संजीव शर्मा को विजयी बनाने के लिए उन्होंने गाजियाबाद की जनता का आभार भी जताया। अनिल मेहरा एवं आशु गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि संजीव शर्मा की जीत तो पहले से ही निश्चित थी क्योंकि वे अपने व्यवहार व गुणों के बल पर पार्टी कार्यकर्ताओं व शहर की जनता के दिल पर राज करते हैं। उनका व्यवहार इतना मधुर है कि जो भी उनसे एक बार मिल लेता है, सदैव के लिए उनका होकर रह जाता है। सभी को आदर-सम्मान देना, सभी को साथ लेकर चलना, सभी के सहयो व सुझाव से कार्य करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबकेा साथ सबका विकास व सबका विश्वास को जीवन में उतारकर कार्य करने जैसी खूबी उनके अंदर हैं। सभी के सुख-दुख में भी वे सदैव साथ खडे नजर आते हैं। उनके गुणों के चलते ही शहर की जनता ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प पहले ही ले लिया था और सभी ने उन्हें अपना वोट देकर अपने इस संकल्प को पूरा भी कर दिखाया है, जिसके लिए वे शहर की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही लखनऊ में आज हुए शपथ ग्रहण के लिए भी विधायक संजीव शर्मा को बधाई दी l

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.