Sun. Jan 26th, 2025

भावुक
मां बेटे के बीच देखने को मिले भावुक क्षण

बेटे की जीत पर आंसू नहीं रोक सकीं मां

मां के आंसू देख खुद भी भावुक हुए संजीव शर्मा

गाजियाबाद। कहते हैं आप की सफलता की यदि किसी को सबसे ज्यादा खुशी होती है तो वो हैं आपके माता पिता। आपकी सफलता उन्हें सबसे ज्यादा खुशी देती है। हम पहले भी देख चुके हैं कि किस तरह प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

ठीक उसी तरह का क्षण उस वक्त देखने को मिला जब भाजपा के नव निर्वाचित विधायक संजीव शर्मा जितने के बाद अपनी मां से मिले। इस दौरान दोनों की ही आंखों में जो नमी देखी गई। वह क्षण भावुक करने वाला था।

एक मां के आंसू बता रहे थे कि बेटे की सफलता उनके लिए कितने मायने रखती है। वहीं संजीव शर्मा के आंसू बता रहे थे कि एक पुत्र के तौर पर अपनी मां के लिए इससे बड़ा उपहार क्या ही हो सकता है। मां बेटे के क्षण की व्याख्या शब्दों में करना शायद संभव नहीं है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.