Tue. Feb 18th, 2025

बधाई

  • वरिष्ठ समाजसेवी बोले पीएम मोदी के नेतृत्व में मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था 
  • विश्व की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने का सपना होगा पूरा 

एकता ज्योति संवाददाता

गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी अजय चोपड़ा ने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनने पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में स्थिर सरकार से आर्थिक परिदृश्य और मजबूत होगा। जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और विकसित भारत के लिए मजबूत आधार तैयार होगा।

वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के राष्ट्रीय संकल्प को फिर से जगाया है। उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक गति जारी रहेगी और यह दुनिया के टॉप तीन देशों में जल्द शामिल होगा। उनके नेतृत्व में अगले चरण के सुधारों के जरिए भारत वैश्विक अवसरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकता है। साथ ही बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव काफी मजबूत है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.